(Photos Credit: Getty)
हर कोई लंबे और घने बालों को चाहता है. बालों से व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.
बाल झड़ते हैं तो लोग परेशान हो उठते हैं. कई बार लोग गंजेपन का शिकार भी हो जाते हैं.
गंजे सिर पर बाल लाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. बाजार से कई बार तेल भी लाते हैं.
सिर पर बाल लगाने का रामबाण उपाय बाजार में नहीं घर में है. कलौंजी का पानी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
कलौंजी के पानी सिर पर फिर से बाल आने लगेंगे. आइए कलौंजी के पानी के फायदों के बारे में जानते हैं.
1. कलौंजी का पानी बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और झड़ने का डर नहीं रहता है.
2. बालों के लिए कलौंजी के पानी को पीना नहीं है बल्कि इसे बालों पर लगाना है. इससे अधिक असर होगा.
3. कलौंजी के पानी के इस्तेमाल से बाल तो मजबूत होंगे ही. इसके अलावा सिर पर फिर से बाल आने लगेंगे.
4. कलौंजी का पानी बालों के लिए तो अच्छा होता ही है. इसके अलावा इसे पीने से सेहतमंद भी बने रहते हैं.
5. कलौजी का पानी पीने से वजन भी कम होता है. साथ ही इसके अलावा इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.
नोट-यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.