क्या खांसी-जुकाम में रम या ब्रांडी पीना फायदेमंद है

(Photos: Getty)

सर्दियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में खांसी जुकाम होना आम बात है. आप नाक बुरी तरह जाम हो जाती है और गले का हाल तो भगवान ही मालिक.

बहुत से लोग इसका इलाज दवाइयों से करते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि रात में थोड़ी मात्रा में ब्रांडी या रम पी लें.

ऐसा करने से भी आपको खासी जुकाम से राहत मिल सकती है.

लेकिन सवाल पैदा होता है कि वैज्ञानिक तौर पर इस तरह की बात कहना कहां तक सच है.

रम जिसे लेकर कहा जाता है कि इसकी तासीर बेहद गर्म होती है. वो गन्ने के बाइप्रोडक्ट से बनाई जाती है.

ब्रांडी को बनाने के लिए फ्रूट ज्यूज और डिस्टिल्ड वाइन का इस्तेमाल किया जाता है.

इन्हें पीने वाले लोग दावा करते हैं कि सर्दियों में शाम को इसे रोज पीने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है.

अगर इससे बीमारियों के ठीक होने वाले दावे पर जाएं तो ये बिल्कुल आधारहीन लगते हैं. डॉक्टर्स मानते हैं कि एल्कोहल हर तरह से शरीर के लिए नुकसानदायक है.