(Photos credit: Unsplash /Pixels)
भारतीय रेलवे ने भारत के कोने-कोने को एक-दूसरे से जोड़ दिया है. लोगों के आवागमन का सबसे बड़ा साधन ट्रेन है.
लंबी दूरी की यात्रा हो या कुछ घंटे की यात्रा हो. ज्यादातर लोग ट्रेन से ट्रेवल करना पसंद करते हैं.
ट्रेन के टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होती है. आप खुद भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय इंडियन रेलवे हर यात्रा को 45 पैसे का इंश्योरेंस देता है.
आइए जानते हैं इंडियन रेलवे की तरफ से दिए जाने वाले 45 पैसे के इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे होते हैं?
रेलवे इंश्योरेंस ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने पर ही रेलवे का इंश्योरेंस मिलता है. अगर ऑफलाइन टिकट लेते हैं तो इस इश्योंरेस का लाभ नहीं मिलेगा. जनरल टिकट लेने पर भी इंश्योरेंस नहीं मिलता है.
45 पैसे का बीमा कई बार लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते समय रेलवे का बीमा नहीं लेते हैं. रेलवे की तरफ से ट्रेवल इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि सिर्फ 45 पैसे ही ली जाती है.
10 लाख का बीमा रेलवे ट्रेवल इंश्योरेंस होने पर यात्रा के समय कोई हादसा हो जाता है तो यात्रा के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है. हादसे में अगर किसी यात्री की मौत हो जाती है तो 10 लाख रुपए मिलते हैं.
रेल हादसे में अगर कोई यात्री विकलांग हो जाता है और टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस लिया है तो बीमा कंपनी 10 लाख रुपए का भुगतान करती है. घायल होने पर 10 लाख रुपए इलाज के लिए दिए जाते हैं.
क्लेम ट्रेवल इंश्योरेंस का बीमा क्लेम करने के लिए हादसे के बाद 4 महीने का समय दिया जाता है. पीड़ित के नॉमिनी या फैमिली वाले इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं.