(Photos Credit: Unsplash)
बहुत से लोगों को हीरा पहनने का शौक होता है. लेकिन कहा जाता है कि जो भी रत्न आप पहनते हैं उसका ज्योतीषिय प्रभाव होता है.
ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे जी ने बताया कि हीरा एक अनमोल रत्न है और ज्योतिष में इसका काफी महत्त्व है.
ज्योतिष में नौ ग्रहों का अध्ययन किया जाता है और हर ग्रह को शक्तिशाली बनाने के लिए उससे संबंधित रत्न धारण किए जाते हैं.
हीरा मुख्यतः शुक्र का रत्न है और शुक्र से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए हीरा धारण करना चाहिए.
लोग शौक में और फैशन में भी हीरा पहनते हैं, लेकिन अगर आपकी कुंडली में शुक्र को बैलेंस करना है, तब आपके लिए हीरा पहनना ज्यादा बेहतर होगा.
अगर आप सलाह लेकर सही तरीके से हीरा पहनते हैं, तो हीरा धारण करने से आपकी ऊर्जा बढ़ती है.
आपके चेहरे पर चमक आ जाती है, आपके अंदर आकर्षण क्षमता पैदा होती है, और जीवन में सुख आता है.
अगर हीरा लाभ पहुंचा रहा है तो आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन बेहतर हो जाता है.
हीरा शुक्र का रत्न है, इसीलिए जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और वैभव प्रदान करता है.