काले रंग की टीशर्ट पहनने के कारण कटा चालान!

(Photo Credit: Meta)

हेलमेट न पहनने पर, रेड लाइट तोड़ने पर, या कभी पॉल्युशन सर्टिफिकेट न बनवाने पर चालान कट जाता है. 

इस तरह के आम कारणों से चालान कटने की घटना तो कभी न कभी आपके सामने आई ही होगी. 

लेकिन अब कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां, एक व्यक्ति का चालान काली टीशर्ट पहनने के कारण कट गया. 

दरअसल बेंगलुरु की आईटी सिटी में रहने वाले केशव किसले काली टीशर्ट पहननकर कार चला रहे थे. 

उन्होंने इस दौरान सीट बेल्ट लगाई हुई थी, लेकिन सड़क पर लगा कैमरा उसे देख नहीं पाया. 

क्योंकि कैमरा ऑटोमैटिकली चालान काटता है, इसलिए उसने सीटबेल्ट न पहनने पर केशव का चालान काट दिया.

हालांकि अगर उस समय वहां ट्रैफिक पुलिस मौजूद होती तो केशव का चालान नहीं कटता. 

केशव ने यह बात ट्विटर पर साझा की. यह ट्वीट वायरल होने पर उनका चालान वापस ले लिया गया.

हालांकि अब केशव काली टीशर्ट पहनकर कार चलाने से बचेंगे!