ये 5 देश हैं महिलाओं के लिए बेस्ट 

महिलाओं को हर क्षेत्र में अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

सड़कों पर चलने से लेकर नौकरी, सेफ्टी सभी को लेकर परेशानी उठानी पड़ती है.  

लेकिन 5 देश ऐसे हैं जो महिलाओं के लिए सबसे अच्छे हैं. 

वहां महिलाओं को सभी तरह के हक से लेकर सुविधा मिलती हैं. 

महिलाओं के लिए आइसलैंड दुनिया के 23 सबसे बेहतरीन देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

नारीवाद की पहली लहर नॉर्वे में ही आई थी. इसके बाद यहां महिलाओं के हित में कई कानून पारित किए गए. 

फिनलैंड में 1906 में ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिल गया था. 

डेनमार्क भी महिलाओं के लिए के बेहतरीन देश है.

स्वीडन को भी महिलाओं को मिलने वाले सबसे ज्यादा अधिकारों के लिए जाना जाता है.