(Photos Credit: Getty)
दुबई दुनिया के सबसे शानदार और आलीशन शहरों में से एक है. ऊंची-ऊंची इमारतें इस जगह की पहचान है.
हर कोई विदेश यात्रा में एक बार दुबई की यात्रा जरूर करना चाहता है. यहां की नाइट लाइफ को एक्सपीरियंस करना चाहता है.
दुबई में सैलानियों के लिए घूमने को काफी कुछ है. पहली बार दुबई आएं तो कुछ चुनिंदा जगहों पर जरूर जाना चाहिए. आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं.
1. दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा है. इस बिल्डिंग को बाहर से तो देख ही सकते हैं. साथ ही अंदर भी जा सकते हैं.
2. दुबई में फेमस बुर्ज लेक है. इसी झील में दुबई फाउंटेन है. ये जगह बुर्ज खलीफा के सामने ही है. इस नजारे को देखकर आप खुश हो उठेंगे.
3. दुबई म्यूजियम शहर का सबसे पुराना संग्रहालय है. दुबई के बारे में अच्छे से जानना तो इससे बढ़िया जगह कहीं और नहीं मिलेगी.
4. दुबई अपने शानदार रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. यहां पर डेजर्ट सफारी करने का मजा ही अलग है. इसके अलावा केमल राइड का भी आनंद उठा सकते हैं.
5. दुबई में पानी के नीचे बना एक बड़ा-सा म्यूजियम है. पानी के नीचे-से सैलानी समुद्र के अनोखे जीवों को देख सकते हैं. ये एक शानदार अनुभव होता है.
6. दुबई फ्रेम इस शहर का ऐतिहास और पहचान है. इतना बड़ा फ्रेम देखकर हर कोई दंग रह जाता है. सैलानी इस फ्रेम से दुबई का शानदार नजारा देख सकते हैं.
7. दुबई अपने रेगिस्तान के लिए जाना जाता है लेकिन यहां पर बर्फ पर स्कीइंग कर सकते हैं. दुबई में इंडोर स्कीइंग बनाए गए हैं. इसका भी अपना अलग मजा है.