(Photos Credit: Getty)
फरवरी का महीना आ गया है. फरवरी में सर्दी रहती है लेकिन कम हो जाती है. इस दौरान मौसम अच्छा हो जाता है.
फरवरी में किन जगहों पर घूमने के लिए जाना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. गंगा किनारे बसा बनारस इस महीने में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. काशी में मंदिर और घाटों के अलावा भी बहुत कुछ देखने लायक है.
2. गोवा का भारत की पार्टी कैपिटल माना जाता है. अपने खूबसूरत समुद्री बीच के लिए फेमस गोवा फरवरी में घूमने लायक होता है.
3. पुरी वैसे तो जगन्नाथ मंदिर के लिए जाना जाता है लेकिन यहां पर समुद्री बीच भी है. इसके अलावा इस शहर में टहलना ही एक अलग अनुभव है.
4. आगरा ताजमहल के लिए जाना जाता है. हालांकि, ताज नगरी में कई ऐतिहासिक जगहें हैं. गर्मी आने से पहले इस शहर को घूम डालो.
5. इस महीने में अगर बर्फ के दीदार करने हैं तो स्पीति वैली चले जाओ. फरवरी में भी ये जगह बर्फ से गुलजार रहती है.
6. केरल में कई सुंदर और फेमस जगहें हैं लेकिन मुन्नार के आगे सभी फीके माने जाते हैं. चाय के बागान के अलावा भी मुन्नार में काफी कुछ है.
7. राजस्थान में वैसे तो कई जगहें घूमने लायक हैं लेकिन फरवरी में सांभर लेक जाना चाहिए. इस जगह पर आप नमक की खेती देख सकते हैं.