(Photos Credit: Getty)
कमरा जितना बड़ा होगा, एसी की टन क्षमता उतनी अधिक होनी चाहिए.
120-150 स्क्वेयर फीट के कमरे के लिए 1 टन एसी सही है.
150-250 स्क्वेयर फीट के लिए 1.5 टन और उससे ऊपर के लिए 2 टन लें.
5 स्टार रेटिंग वाला इन्वर्टर एसी बिजली की खपत को काफी घटाता है.
कमरे की छत की ऊंचाई और धूप भी एसी का चयन तय करती है.
सीलिंग और वॉल इंसुलेशन बेहतर होने से कम टन वाला एसी भी पर्याप्त होता है.
ओवरसाइज एसी जल्दी कूल करेगा पर ज्यादा बिजली खर्च करेगा.
अंडरसाइज एसी ज़्यादा देर तक चलेगा, जिससे बिजली बिल बढ़ेगा.
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी बिजली बचत के लिए बेहतर विकल्प हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.