ये 5 AI टूल्स स्टूडेंट लाइफ को बना देंगे आसान

(Photos Credit: Unsplash/PTI)

अक्सर स्टूडेंट्स को स्कूल या कॉलेज में बहुत सारे असाइनमेंट मिलते हैं. लेकिन समय की कमी की वजह से वो क्रिएटिविटी नहीं दिखा पाते.

आज हम आपको इसके लिए 5 AI टूल्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आपकी जिंदगी आसान हो जाएगी. 

1. ट्यूटर एआई: यह टूल स्टूडेंट्स के सभी डाउट्स को दूर करने के लिए है. किसी भी सवाल का जवाब तुरंत पाने के लिए यह बहुत उपयोगी है.

2. स्कॉलरसी: कई स्टूडेंट्स को कठिन भाषा में लिखे आर्टिकल्स समझने में दिक्कत होती है. स्कॉलरसी इन आर्टिकल्स को सरल भाषा में समझाकर स्टूडेंट्स की मदद करता है.

3. पीडीएफ.एआई: इस टूल की मदद से आप पीडीएफ फाइल अपलोड करके उससे जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं. यह टूल स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन है.

4. स्लाइड्स एआई: अगर आपको कम समय में क्रिएटिव और यूनिक प्रेजेंटेशन बनानी है, तो यह टूल आपके लिए है. यह टूल प्रेजेंटेशन बनाने में आपकी मदद करेगा.

5. औटर एआई: वीडियो लेक्चर से पढ़ाई करना आजकल आम हो गया है. नोट्स बनाना बहुत मेहनत वाला काम हो सकता है. औटर एआई बोले गए शब्दों को ट्रांसक्राइब कर देता है, जिससे नोट्स बनाना आसान हो जाता है.

इन टूल्स की मदद से स्टूडेंट्स न केवल अपने असाइनमेंट्स को समय पर पूरा कर पाएंगे, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी को भी दिखा सकेंगे.