(Photos Credit: PTI/Pixabay)
भारत में सोना केवल धन और सेविंग की चीज नहीं है, बल्कि इसका सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व भी है. कहा जाता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है.
माना जाता है कि शुभ वस्तुओं की खरीददारी शुभ दिन पर करना चाहिए. इसका असर हमारी बरकत पर भी पड़ता है.
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सोना खरीदने के लिए कौन-से दिन शुभ होते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, पीली चीजों का नाता गुरु ग्रह बृहस्पति से है. सोने का रंग भी पीला होता है.
मान्यता है कि गुरुवार को सोना खरीदने से बृहस्पतिदेव की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन और समृद्धि होती है.
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन सोना खरीदने से सुख-समृद्धि, वैभव और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है.
रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित है. रविवार को सोना खरीदने से जीवन में बरकत होती है.
बुधवार के दिन सोना खरीदने से धन-दौलत में वृद्धि होती है, साथ ही व्यापार में लाभ होता है.
वहीं बता दें कि धनतेरस, अक्षय तृतीया, गुड़ी पड़वा और दीवाली के दिन सोना खरीदना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.