photo 1610 1713181701

क्लास में पीछे नहीं रहेगा बच्चा, इस दिशा में करें पढ़ाई

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pixabay)

photo 1499 1713181701

सभी चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में सबसे आगे रहे. लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता है. 

photo 1601 1713181701

कई बार बच्चा सबकुछ पढ़कर भूल जाता है. लेकिन अगर सही दिशा में मुंह करके पढ़ाई की जाए तो बच्चे को हर चीज याद रहेगी.

photo 1571 1713181701

वास्तु शास्त्र के हिसाब से पढ़ाई की सही दिशा पता होनी चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के हिसाब से पढ़ाई करते समय बच्चे का मुंह पूर्व या पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

बच्चा पढ़ाई उत्तर दिशा की ओर मुख करके भी कर सकता है.

उत्तर पूर्व दिशा भी पढ़ाई के लिए काफी अच्छी मानी गई है. 

इन दिशाओं में मुंह करके पढ़ाई करने से बच्चे का दिमाग तेज चलता है.

बच्चा जो कुछ भी पढ़ता है उसे वह बाद तक याद रहता है. 

जब भी बच्चा पढ़ने बैठे तो उसके रूम में स्टडी टेबल उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें.