(Photos Credit: Unsplash)
अपराजिता को अगर गमले में लगाया जाए तो इसे देखभाल की जरूरत होती है.
आइए जानते हैं अपराजिता के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए कौन सी खाद डालनी चाहिए.
इस खाद को डालकर आप अपने पौधे को घना बना सकते हैं और ज्यादा फूल भी ले सकते हैं.
इस खाद को डालने के बाद आपके अपराजिता में भर भरकर फूल आएंगे.
सूखे केले के छिलके लें. इसे अच्छी तरह से पीस लें.
अब इसे अपने पौधों की जड़ों में डाल दें. इस खाद को डालने के बाद अच्छे से पौधे की गुड़ाई कर लें.
अपराजिता की मिट्टी को एसिडिक मिट्टी पसंद होती है. इसलिए आप चाहें तो चायपत्ती की खाद भी इसमें डाल सकते हैं.
हर 15 दिन में इस खाद को डालें और चमत्कार देखें.