अमरूद के लिए सबसे अच्छी खाद

अगर आपने भी गमले में अमरूद का पौधा लगाया है तो गर्मियों में इसका खास ख्याल रखना होगा.

गर्मियों में अमरूद के पौधे में अगर फूल नहीं आ रहे हैं तो यहां आपके लिए एक जादुई खाद के बारे में बताएंगे.

इस खाद को डालने के बाद आपके अमरूद के पौधे में भी जमकर फल आएंगे.

डिकम्पोस्ट गोबर खाद का इस्तेमाल अपने पौधे में करें. 

इस खाद को डालने से पहले मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई करें.

इसके बाद 15 से 20 ग्राम सीवीड लें और दो लीटर पानी में इसे डाल के घोलकर रख दें.

इसके बाद 15 से 20 ग्राम सीवीड लें और दो लीटर पानी में इसे डाल के घोलकर रख दें.

इस खाद की मदद से आप अपने पौधे में अच्छे फल पा सकते हैं.