घर या ऑफिस में मनी प्लांट लगाना समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने का एक तरीका माना जाता है.
मनी प्लांट जितना हरा-भरा होता है, उतना शुभ माना जाता है. लगभग हर घर में आपको मनी प्लांट लगा हुआ मिल जाएगा.
अगर आपका मनी प्लांट पीला पड़ रहा है तो यहां एक तरीका बताने जा रहे हैं.
इस चीज के इस्तेमाल से आपका मनी प्लांट एकदम हरा हो जाएगा और मनी प्लांट लंबे समय तक चलेगा.
आपको बस आथा चम्मच ह्यूमिक एसिड लेना है. इसमें आधा चम्मच यूरिया मिलाएं.
अब इस मिश्रण को पानी में मिलाकर मनी प्लांट में डाल दें.
ऐसा करने से आपका पौधा चार दिन में ही हराभरा हो जाएगा. ये खाद बहुत तेजी से काम करती है.
इसके अलावा मनी प्लांट को हरा भरा रखने के लिए एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करें.