(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
पोर्टुलाका गर्मियों में खिलने वाला शानदार फूल है.
ये फूल सूरज की रोशनी पड़ने पर खिलता है और सूरज ढलने तक मुरझा जाता है.
कई लोगों को यह शिकायत रहती है कि उनके पोर्टुलाका में फूल नहीं आते हैं.
अगर आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है तो हम आपको इसके लिए एक ऐसी खाद बताएंगे, जिसे डालने के बाद आपका पौधा फूलों से भर जाएगा.
आपको केले का छिलका, प्याज का छिलका और इस्तेमाल की हुई चायपत्ती लेनी है.
तीनों को अच्छी तरह से सुखा लें. और सबको मिलाकर दो लीटर गर्म पानी में रात भर के लिए छोड़ दें.
अब अगले दिन इसको छान लें और अपने पौधे की जड़ों में डाल दें.
अब अगले दिन इसको छान लें और अपने पौधे की जड़ों में डाल दें. आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें.