सभी चाहते हैं कि उनकी बालकनी फूलों से महकती रहे.
इसके लिए आप अपने पौधे में बस एक चीज डालनी होगी.
ये एक चीज आपके किचन में मौजूद है और आप इसे फेंक भी देते हैं.
अगर आपकी बालकनी में गुलाब के पौधे हैं, तो उसमें चायपत्ती खाद डालें.
चायपत्ती खाद में नाइट्रोजन, पोटैशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं.
चायपत्ती खाद बनाने के लिए उपयोग की गई चायपत्ती को धोकर सुखाना होता है. जब यह सूख जाती है, तो यह पाउडर के रूप में बन जाती है जिसे पौधों में डाला जा सकता है.
ध्यान रखें कि उपयोग की गई चायपत्ती को धोना जरूरी है क्योंकि उसमें चीनी होती है जो पौधों के लिए हानिकारक हो सकती है.
गुलाब के पौधों में चायपत्ती खाद का उपयोग सीधे जड़ों में नहीं करना चाहिए. इसे पौधों के आसपास की मिट्टी में मिलाना चाहिए ताकि पौधों को पोषक तत्व मिल सकें.
ऐसा करने से आपके गुलाब के पौधों में 1 हफ्ते में ही फूल आने लगेंगे.