गर्मी में पौधों को कब और कैसे दें खाद?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

अगर आप भी अपने पौधों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो गर्मी में इनका खास ख्याल रखना होता है.

गर्मी के मौसम में कौन सी खाद कब और कैसे इस्तेमाल करनी चाहिए, चलिए जानते हैं.

गर्मियों में पौधों को ठंडक देने वाली खाद का उपयोग करना चाहिए.

आप गर्मियों में अपने पौधों में गोबर की खाद और वर्मी कम्पोस्ट जरूर डालें.

गोबर की खाद और वर्मी कम्पोस्ट को ठोस मिक्सचर के रूप में या लिक्विड बनाकर भी दिया जा सकता है.

खाद देने का सही समय सुबह या शाम का होता है, जब पौधों को पानी दिया जाता है. दिन में खाद न दें.

जिस भी पौधे में खाद देनी है, उसमें आप एक 2 दिन पहले पानी दीजिए, उसके बाद खाद डालिए.

इस तरह से खाद को देने से आपके पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी.