देसी गुलाब मार्च-अप्रैल में गुच्छेदार फूल देता है. अगर आपको गुलाब की खुशबू चाहिए तो देसी गुलाब गार्डन में जरूर लगाएं.
और अगर आपके गार्डन में देसी गुलाब लगा हुआ है लेकिन इसपर फूल नहीं आ रहे हैं तो इसमें ये वाली खाद डाल दें.
इस खाद को डालने के बाद आपके गुलाब में गुच्छों में फूल आएंगे और आपका गार्डन महक उठेगा.
इस खाद को बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन के छिलके लें. इसे पानी में भिगो दें.
इसे कम से कम एक दिन के लिए पानी में भिगो कर रखें और अगले दिन छान लें.
अब इस फर्टिलाइजर में थोड़ा पानी मिलाकर गुलाब के पौधे में दें.
आप एक महीने तक ऐसा करके देखें. अपने गुलाब के पौधे से फूल तोड़ते तोड़ते थक जाएंगे.
इसके अलावा गुलाब के पौधे को धूपदार जगह पर ही लगायें और पौधे को समय-समय पर पानी देते रहें.