पुदीना की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं

पुदीने को बसंत ऋतु में लगाना सबसे अच्छा होता है.

गर्मियों में धनिया-पुदीने की खपत अधिक होती है. 

पुदीना गमले में आसानी से लगा सकते हैं. बहुत से लोगों के घर यह लगा भी होता है.

अगर आप गर्मियों भर पुदीना की हार्वेस्टिंग लेना चाहते हैं तो ये खाद जरूर डालें.

पुदीना को घना बनाने के लिए इसकी कटिंग जड़ों के ऊपर से करें.

पुदीना के लिए सड़ी हुई गोबर की खाद और नीम खली सबसे अच्छी मानी जाती है.

ये खाद पुदीना को बढ़ने में मदद करती है.

ऐसा करने से सालभर आपको पुदीना खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.