आलू के छिलके हमारे पौधे के लिए सुपर फूड का काम करते हैं. आलू के छिलके पौधों की सेहत को दुरुस्त करने का भी काम करते हैं.
अगर आप भी इन छिलकों को कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए.
इसे आप बहुत अच्छी लिक्विड खाद बना सकते हैं, जो आपके पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छी है.
इसकी लिक्विड खाद बनाने के लिए इसे 1 लीटर पानी में घोल कर 2–3 दिन के लिए ढंक कर रख दें.
इसके बाद इसे छानकर और एक्स्ट्रा 4–5 लीटर पानी मिला कर आप अपने सभी पौधों में डालें.
खासकर टमाटर, बैंगन, मिर्च, और फूलों वाले पौधों के लिए यह बहुत फायदेमंद होती है.
आप इस फर्टिलाइजर की मदद से गुड़हल के पौधे में जबरदस्त फ्लावरिंग पा सकते हैं.
यकीन मानिए इस खाद को डालने के बाद आप मार्केट से दूसरी कोई खाद नहीं खरीदेंगे.