(Photos Credit: Unsplash)
अपराजिता को अगर गमले में लगाया जाए तो इसे देखभाल की जरूरत होती है. गर्मियों में अपराजिता में जमकर फूल आते हैं.
अगर आप भी अपराजिता के पौधे में ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो इसकी केयर के साथ इस समय समय पर खाद भी दें.
इस खाद को डालकर आप अपने पौधे को घना बना सकते हैं और ज्यादा फूल भी ले सकते हैं.
इस खाद को डालने के बाद आपके अपराजिता में इतने फूल आएंगे कि आप तोड़कर थक जाएंगे.
फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा (लगभग 5 ग्राम) लें और इसे पूरे 24 घंटे के लिए एक लीटर पानी की बोतल में भिगोकर रख दें.
फिर अगले दिन मिट्टी की गुड़ाई करके फिटकरी वाला पानी डाल दें.
ध्यान दें फिटकारी का पानी तभी डालना हैं जब पौधे की मिट्टी सूखी हो. इस लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग 2 महीने में बस एक बार ही करें.
इसके साथ अपने पौधे को ऐसी जगह रखें जहां रोजाना कम से कम 6 घंटे की धूप मिले.