मच्छर भगाने के घरेलू उपाय

(Photo Credit: PTI and Meta AI)

यदि आप भी मच्छरों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

मच्छर भगाने के लिए आप तेजपत्ता और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. मच्छर इनकी महक से दूर भागते हैं.

आप कपूर डालकर तेजपत्ता को उपले पर रखकर जलाएं. इसके सीधे जलाने की बजाय सुलगने दें. इसके धुएं से मच्छरों के साथ बाकी कीट-पतंगे भी भाग जाते हैं.

मच्छरों को भगाने के लिए आप नीम की पत्तियों का धुआं कर सकते हैं. इससे घर में मौजूद बाकी बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं.

मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए लौंग और नींबू भी काफी कारगर रहते हैं. 

नींबू को दो हिस्सों में काट लें और फिर इसमें लौंग लगा दें. इन नींबू को कोनों में खिड़की के किनारे जैसी जगहों पर रख दें. इससे मच्छर दूर भाग जाते हैं.

मच्छरों को दूर भगाने के लिए प्याज और लहसुन के छिलके भी काफी काम आते हैं, क्योंकि इनकी गंध तेज होती है. 

आप प्याज और लहसुन के छिलके फेंकने की बजाय सुखा लें और घर में सुलगा दें. इसके धुएं से मच्छर भाग जाएंगे.

संतरा और नींबू के छिलके से भी तेज गंध आती है. आप इसे सुखाकर घर में धुआं करके मच्छर भगा सकते हैं या फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीट-पतंगे भगाने वाला लिक्विड तैयार कर सकते हैं.