तेजी से बढ़ेगा एलोवेरा... हफ्ते में एक बार डालें ये चीज

एलोवेरा ऐसा पौधा है जिसे सभी अपने घर में लगाना ही चाहते हैं.

चेहरे पर लगाने से लेकर बालों में लगाने तक एलोवेरा का बहुत सारा इस्तेमाल है.

बहुत कम केयर पर ही ये पौधा तेजी से बढ़ता है.

अगर आपका पौधा जल्दी से बड़ा नहीं हो रहा है तो घर का बनाया हुआ फर्टिलाइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से आपका एलोवेरा तेजी से बढ़ेगा.

अंडे का छिलका एलोवेरा के लिए सबसे बेस्ट फर्टिलाइजर होता है.

अंडे के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़े में मिला लें और मिट्टी में डाल दें.

कुछ ही दिनों में आपके एलोवेरा में नए पत्ते आने लगेंगे.