गर्मी का मौसम पौधे की देखभाल के लिए बहुत जरूरी होता है. इस समय गर्मियों की वजह से ज्यादातर पौधे मुरझाने लगते हैं.
अगर इस समय पौधों की सही देखभाल नहीं की गई तो गर्मियों में पौधे खराब हो सकते हैं.
अगर आप भी इस बार की गर्मी में अपने पौधों में ज्यादा फ्लावरिंग पाना चाहते हैं तो ये 3 फर्टिलाइजर जरूर डालें.
गर्मियों में पौधों में फूलों बढ़ाने के लिए केले के छिलके, हल्दी पाउडर और चायपत्ती का इस्तेमाल करें.
केले के छिलके को सुखाकर इनको पीस लें और उसका फिर पाउडर बनाकर पौधों में डालें.
हल्दी पाउडर से मिट्टी में किसी तरह की इन्सेक्ट फंगस चीटियां होंगी तो वह दूर होंगी और पौधे में अच्छी फ्लावरिंग आएगी.
एक छोटा चम्मच इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को मिट्टी में मिलाकर छोड़ दें. इन सभी चीजों का इस्तेमाल प्लांट की ग्रोथ के लिए करें.
इन 3 खाद की मदद से आप अपने पौधे में अच्छी फ्लावरिंग पा सकते हैं.