(Photos Credit: Pixabay/Unsplash)
बियर के शौकीनों के लिए मौसम मायने नहीं रखता है. वे हर मौसम में बियर का मजा लेते हैं.
बहुत से लोग अच्छी और सस्ती बीयर की तलाश में काफी दूर तक चले जाते हैं.
इंडियंस को बियर काफी पसंद होती है. खासकर भारतीय शहरों में बियर का क्रेज ज्यादा है.
हम आपको भारत के कुछ ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बियर के लिए काफी फेमस हैं.
1. गोवा भारत में अगर आपको अच्छी और सस्ती बियर पीनी है तो फ्लाइट लेकर गोवा चले जाओ. यकीन मानिए यहां की लोकल बियर पीकर आपको मजा ही आ जाएगा. गोवा की बियर बेस्ट है.
2. मुंबई मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है. मुंबई में पुराने बार और नए नाइट क्लब हैं. हर जगह का अलग ही रंग है. यहां की बियर पीकर आप झूमने लगेंगे.
3. दिल्ली बियर की बात हो और दिल्ली का नाम ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. दिल्ली का हर बार अपनी एक अलग बियर के लिए जाना चाहता है. दिल्ली में अच्छी बियर के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा.
4. चेन्नई चेन्नई की बियर बाकी शहरों से अलग होती है. यहां की बियर का स्वाद थोड़ा अलग होता है. यहां की अलग बियर देखकर आप काफी इंप्रेस हो जाएंगे.
5. बैंगलुरु बैंगलुरु का मौसम तो अच्छी होता ही है. इसके अलावा बैंगलुरु अपनी नाइट लाइफ के लिए भी फेमस है. बेंगलुरु में नाइट क्लब की भरमार है जहां आप अच्छी बियर का मजा ले सकते हैं.
6. पुणे बढ़ते बियर कल्चर वाले सिटीज में पुणे भी आ गया है. पुणे के कैफे और बार बियर लवर्स के लिए हमेशा खुले रहते हैं. यहां रात का अलग ही मजा है.