KL Rahul के करियर में
अब तक की शानदार पारियां

Photo Courtesy: Instagram

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु में हुआ था.

Photo Courtesy: Instagram

उन्होंने हर वह जिम्मेदारी निभाई, जिसकी टीम को उनसे अपेक्षा थी. आइए शानदार पारियां के बारे में जानते हैं. 

Photo Courtesy: Instagram

राहुल एकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में सेंचुरी बनाया.

Photo Courtesy: Instagram

आईपीएल में सबसे तेज 50 रन राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 14 गेंद पर पचासा जड़ा था. इस साल पेंट कमिंस भी उनके बराबर आ गए हैं.

Photo Courtesy: Instagram

राहुल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

Photo Courtesy: Instagram

इससे पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना ऐसा कारनामा कर चुके हैं. राहुल को 2013 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला. इसमें उन्होंने शानदार बैटिंग की.

Photo Courtesy: Instagram

भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक चेन्नई में खेला और दोहरे शतक से मात्र एक रन से चूक गए. उन्होंने दिसंबर 2016 में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली.

Photo Courtesy: Instagram

राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिसंबर 2014 में खेला था.

Photo Courtesy: Instagram

राहुल ने ओपनर के तौर पर अपने पहले टेस्ट और डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच, दोनों में ही शतक लगाया है.

Photo Courtesy: Instagram

ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट के बाद उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट मैच सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला था और 110 रन बनाए थे.

Photo Courtesy: Instagram

2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में उन्होंने पारी का आगाज किया था और वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. राहुल तीनों फॉर्मेट में छक्के से शतक पूरा करने वाले एकमात्र बल्‍लेबाज हैं.