क्रिसमस पर दिल्ली में घूमने के लिए भव्य हैं ये मॉल

(Symbolic Photo: Meta AI)

क्रिसमस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, दिल्ली में उत्सव का माहौल बढ़ता जा रहा है. इस समय मॉल्स की भी रौनक बढ़ जाती है.

चमचमाती रोशनी के साथ दिल्ली के कुछ खास मॉल्स इस क्रिसमस को और भी खास बना रहे हैं.

 हम आपको दिल्ली के उन मॉल्स के बारे में बता रहे हैं जहां आप क्रिसमस पर न सिर्फ खरीदारी के लिए जा सकते हैं बल्कि परिवार संग घूमने भी जा सकते हैं.

दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित डीएलएफ एम्पोरियो मॉल को सबसे अच्छे क्रिसमस डेकोरेशन में से एक माना जाता है. बच्चों के साथ आपको यहां घूमने में अच्छा लगेगा.

दिल्ली के निर्माण विहार स्थित V3S मॉल क्रिसमस पर तरह-तरह के गेम्स के लिए जाना जाता है. यहां आपको क्रिसमस की सजावट देखने को मिल जाएगी.

सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में हर साल क्रिसमस पर सुंदर सजावट की जाती है. यदि आप क्रिसमस को अच्छे तरीके से मनाना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं.

वेगस मॉल द्वारका में भी आप अपने क्रिसमस को अच्छे तरीके से मना सकते हैं. इस मॉल में सांता से मिलने और क्रिसमस परेड का हिस्सा बनने का भी मौका आपको मिल सकता है.

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एम्बियन्स मॉल में शानदार क्रिसमस सजावट और खास कार्यक्रम होंगे. इस मॉल में कार्निवल और रोमांचक एक्टिविटीज होंगे, जिसका आनंद बच्चे और परिवार वाले ले सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर के कुछ मॉल में भी आप क्रिसमस का आनंद ले सकते हैं जैसे स्पेक्ट्रम मेट्रो नोएडा, रीच 3रोड्स, सेक्टर 70 गुरुग्राम और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा.