इस क्रिसमस दिल्ली के इन बाजारों से करें शॉपिंग

(Photo Credit: Pexels/Pixabay/Unsplash)

क्रिसमस के आने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है. ऐसे में सभी लोग क्रिसमस के लिए शानदार शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं.

बड़ों से लेकर बच्चे सभी को इस क्रिसमस में अपने लिए कुछ ना कुछ लेना ही है. ऐसे में बाजारों की रौनक के तो क्या कहने.

ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहां से आप अपने लिए मन पसंद सामान बहुत ही किफायती दाम में खरीद सकते है.

1. लाजपत नगर मार्केट क्रिसमस शॉपिंग के लिए ये मार्केट बेहद खास है. इस बाजार में आपको क्रिसमस के  गिफ्ट्स और सजावट का बढ़िया सामान मिल जाएगा.

इस मार्केट में आपको अलग-अलग साइज के क्रिसमस ट्री बहुत कम दाम में  मिल जाएंगे .

2. क्रिसमस शॉपिंग के लिए दिल्ली का आईएनए मार्केट भी बेहद खास है. यहां आपको क्रिसमस वाले कपड़े और डेकोरेशन का सामान बहुत कम कीमत में मिल जाएगा.

3. दिल्ली का सदर बाजार भी अपने खास कपड़ों और डेकोरेशन के सामानो की वेराइटी के लिए बहुत फेमस है. यहां आपको कम बजट में बहुत अच्छे क्रिसमस गिफ्ट्स मिल जाएंगे.

4. क्रिसमस शॉपिंग के लिए दिल्ली की कैलाश कॉलोनी का मार्केट भी अच्छा है. यहां पर आपको क्रिसमस की चीजें थोड़ी महंगी मिल सकती हैं. लेकिन बाजार जबरदस्त है.

5. आप किफायती दाम पर सामान खरीदने के लिए दिल्ली के सदर बाजार भी जा सकते हैं. यहां लाइटें और सजावट का दूसरा सामान सस्ते दाम में मिल जाएगा. 

6. दिल्ली का सबसे महंगा बाजार खान मार्केट क्रिसमस के मौके पर काफी खास तरीके से डेकोरेट किया जाता है. यहां आप शॉपिंग एक्सपीरियंस का लुत्फ उठा सकते हैं. 

खान मार्केट में स्पेशल क्रिसमस मार्केट लगती है, जहां क्रिसमस की सजावट के लिए आपको सैंटा क्लॉस के कपड़े, क्रिसमस ट्री और छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम मिल जाएंगे.