26 जनवरी को मिल रही है 3 दिन की छुट्टी, घूम आइए ये जगहें

26 जनवरी इस बार शुक्रवार को पड़ रही है. इसके बाद शनिवार और रविवार पड़ेगा. इस तरह आप एक दिन की छुट्टी लेकर एक बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

वैसे तो 4 दिनों की छुट्टी में आप 1, 2 दिन की ट्रैवलिंग मानकर चलेंगे. ऐसे में घूमने के लिए फिर भी दो दिन बचते हैं. उसके लिए अगर आप अगर कोई सुंदर जगह की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं.

अगर आप दिल्ली या नोएडा रहते हैं तो वहां के आसपास का एरिया राजस्थान, शिमला, मनाली, नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि जा सकते हैं. वहीं अगर आप एडवेंचर करना चाहते हैं तो ट्रैकिंग वाली जगह जा सकते हैं.

अगर आप धार्मिक हैं तो मथुरा, वृंदावन, केदारनाथ से लेकर बद्रीनाथ आदि प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.

दिल्ली से आप कश्मीर भी जाने का प्लान कर सकते हैं. इस सीजन में वहां बर्फ की चादर और देवदार के पेड़ बहुत आकर्षक लगते हैं.

अगर आप फ्लाइट से जाने की सोच रहे हैं तो इस सीजन के लिए केरल और कर्नाटक बेस्ट है.

इसके अलावा गोवा भी अच्छा ऑप्शन है. इस सीजन में वहां गर्मी रहती है.

साउथ में घूमने लायक कई जगहें हैं जैसे हम्पी, कुर्ग, मुन्नार, अलेप्पी, वायनाड, तिरुपति मंदिर आदि. आप अपनी सहुलियत के हिसाब से इन जगहों का प्लान कर सकते हैं.