(Photos Credit: Getty/PTI)
अयोध्या भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है. इस शहर का जिक्र पुराणों में भी है.
सरयू नदी के किनारे बसे अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ था. राम नगरी अयोध्या के कण-कण में राम बसे हैं.
राम मंदिर बनने के बाद बड़ी संख्या में लोग अयोध्या जाते हैं. अयोध्या उत्तर प्रदेश का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है.
अयोध्या में किन जगहों पर घूमने जाना चाहिए. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. अयोध्या में राम मंदिर के साथ घूमने की शुरूआत कर सकते हैं. भव्य राम मंदिर में भगवान के बाल रूप के दर्शन करने को मिलेंगे.
2. अयोध्या सरयू नदी के किनारे बसा है. सरयू के किनारे कई सारे घाट हैं. इनमें लक्ष्मण घाट, कैकेयी घाट और गुप्त द्वार घाट काफी फेमस हैं.
3. राम मंदिर से थोड़ी ही दूर दशरथ महल है. इसी महल में भगवान राम अपने भाइयों के साथ बचपन में खेला करते थे.
4. अयोध्या में तुलसी स्मारक भवन भी है. कहा जाता है कि यहीं बैठकर गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना की थी.
5. हनुमान के बिना राम अधूरे हैं. उसी तरह हनुमान मंदिर जाए बिना अयोध्या की यात्रा अधूरी है. राम नगरी में हनुमान गढ़ी जरूर जाएं.
6. हनुमान गढ़ी के पास दंत धावन कुंड है. इसे राम दतौन भी कहते हैं. कहा जाता है कि यहीं पर भगवान राम अपने दांत साफ किया करते थे.