(Photos Credit: Getty Images)
भारत में लोगों में घूमने का शौक काफी तेजी से बढ़ा है. यही वजह है कि देश के हर कोने में सैलानियों की भीड़ लगी रहती है.
जैसे-जैसे घूमने का शौक बढ़ा है. वैसे ही घूमने के ट्रेंड बदलते गए हैं. घूमने में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं.
घूमने में एडवेंचर भी एक ट्रेंड बन गया है. इसके लिए लोग अलग-अलग एक्टिविटीज करते हैं. ऐसी ही एक एक्टिविटी पैराग्लाइडिंग है.
पैराग्लाइडिंग में शख्स कुछ मिनटों के लिए आसमान में पक्षी की तरह उड़ता है. ये एक्टिविटी को हर किसी की विश लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
भारत में कई जगहों पर पैराग्लाइडिंग होती है. आइए पैराग्लाइडिंग के लिए बेस्ट जगहों के बारे में बताते हैं.
1. बिर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे अच्छी है. इस जगह को पैराग्लाइडिंग कैपिटल ऑफ इंडिया कहा जाता है. बिर बिलिंग में इस एक्टिविटी को करने का मजा ही अलग है.
2. उत्तराखंड का नैनीताल अपनी लेक के लिए फेमस है लेकिन यहां पर पैराग्लाइडिंग भी शानदार होती है. बारिश को छोड़कर इसे आप कभी भी कर सकते हैं.
3. मनाली हिमाचल प्रदेश की सबसे फेमस जगहों में से एक है. पैराग्लाइडिंग के लिए मनाली लोगों का पसंद बनता जा रहा है. मनाली में पैराग्लाइडिंग सोलंग में कर सकते हैं.
4. महाराष्ट्र का खूबसूरत पंचगनी भी पैराग्लाइडिंड के लिए एक फेमस डेस्टिनेशन है. इस खूबसूरत हिल स्टेशन में आप पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं.
5. सिक्किम की राजधानी गंगटोक पूर्वोत्तर की सबसे खूबसूरत जगहों में आती है. गंगटोक में घूमने के अलावा पैराग्लाइडिंग का भी मजा ले सकते हैं. आसमान से सिक्किम की सुंदरता अलग ही देखने को मिलेगी.