नवाबों के शहर लखनऊ में बहुत ही अच्छी और सस्ती दुकानें देखने को मिलती है. यहां कि कुछ एक मार्केट्स को छोड़कर बाकी जगहों पर आप मोलभाव करके अपने बजट में चीजें खरीद सकते हैं.
इस मार्केट में आप कपड़ों से लेकर जूलरी, फुटवेयर्स, फैब्रिक्स यहां तक कि स्टेशनरी हर एक चीज की खरीददारी कर सकते हैं.
अमीनाबाद
हजरतगंज मार्केट के बीचों-बीच है जनपथ मार्केट. जहां से आप लेटेस्ट और ट्रेंडी फैशन आइटम्स की शॉपिंग कर सकती हैं.
जनपथ मार्केट
लवलेन मार्केट भी हजरतगंज में ही है. ये खासतौर पर ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़ों, हैंडबैग्स और फुटवेयर्स की खरीददारी के लिए जाना जाता है.
लवलेन मार्केट
इत्र से लेकर अच्छी क्वालिटी वाले चिकनकारी कपड़े, अलग-अलग तरह की जूलरीज़ की खरीददारी यहां से की जा सकती है.
चौक
भूतनाथ मार्केट में काफी यंगस्टर्स आते हैं. यहां कॉफी शॉप्स की भरमार है.स्टाइलिश आउटफिट्स, खूबसूरत जूलरीज़, फुटवेयर्स और कॉस्मेटिक्स की शॉपिंग के लिए भी ये जगह बेस्ट है.
भूतनाथ मार्केट
लखनऊ-कानपुर रोड पर आलमबाग मार्केट से शॉपिंग का अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है। छोटी-छोटी गलियों में भी आपको अच्छी-खासी, सजी-धजी दुकानें मिलेंगी.
आलमबाग
200 साल पुराना नखास मार्केट बहुत ही प्रसिद्ध है.यहां आपको कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, गहने, लकड़ी के सजावट योग्य वस्तुएं, पालतू जानवर और पक्षी का बेहतरीन बाजार देखने को मिलेगा.