photo 1485 1734514967

नया साल मनाने के लिए दिल्ली की बेस्ट जगहें

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Getty)

photo 1501 1734514999

नया साल आने में कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में लंबी छुट्टी मिलने पर लोग शहर से बाहर कहीं दूर घूमने को निकल जाते हैं.

photo 1495 1734514999

लेकिन अगर ऑफिस के काम-काज से ज्यादा दिनों की छुट्टी न मिले और अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो परेशान न हों.

photo 1438 1734515048

क्योंकि आज हम आपको बताएंगे दिल्ली के आस-पास मौजूद उन जगहों के बारे में जहां आप अपना नया साल खास बना सकते हैं.

दिल्ली से सिर्फ 2 से 3 घंटे की ड्राइव करके ही आप नीमराना किला पहुंच सकते हैं. यहां एक शानदार किला है, जो अपनी नाइटलाइफ, पूल पार्टी और रॉयल डाइनिंग के लिए मशहूर है.

दिल्ली से लगभग 6 घंटे की दूरी पर लैंसडाउन है. जहां आप प्रकृति के बीच नया साल मना सकते हैं.

पहाड़ों से घिरी ये जगह कैंपिंग के लिए मशहूर है. दिल्ली से धनोल्टी जाने के लिए आप बस ले सकते हैं.

दिल्ली के सबसे नजदीक बसा यह हिल स्टेशन ऋषिकेश इंडिया की योग नगरी मानी जाती है. यहां आप बजट में रह कर नया साल मना सकते हैं.

न्यू ईयर पर अगर ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो पिंक सिटी जयपुर सबसे अच्छा ऑप्शन है. जहां आप फोर्ट, स्ट्रीट फूड और राजस्थानी कल्चर को नजदीक से देख सकते हैं.

दिल्ली से करीब 290 किलोमीटर की दूर कसौली में आप कैंपिंग और हरियाली भरे शांत वातावरण में नया साल मना सकते हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.