आजकल बच्चों से लेकर बड़ों को हर जगह जाकर सेल्फी क्लिक करने का क्रेज होता है. दोस्तों, परिवारजनों या किसी हस्ती के साथ, लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां जाकर आप खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं.
दिल्ली की सेल्फी क्लिक करने के लिए सबसे आयकॉनिक जगह है इंडिया गेट. यह सिर्फ सैनिकों के बलिदान नहीं बल्कि दिल्ली की समृद्धि का प्रतीक है.
आपको हुमायूं का मकबरा जाकर भी सेल्फी लेनी चाहिए. इस जगह का नाम UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में भी शामिल है.
लोटस टेंपल अपने कमल के फूल जैसे आकार के लिए मशहूर है और यह आपकी सेल्फी के लिए अच्छा बैकग्राउंड बन सकता है.
अगर आपको ट्रेंडी जगहें पसंद है तो हौजखास विलेज में आपको बहुत सी जगहें मिलेंगी जहां आप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.
73 मीटर ऊंची कुतुब मीनार के साथ सेल्फी लेना अपने आप में कमाल का एक्सपीरियंस है. यह भी दिल्ली की भव्यता का प्रतीक है.
दिल्ली की ट्रेंडी जगहों में लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट का भी नाम शामिल होता है. यहां आप स्ट्रीट आर्ट और ग्रैफिटी के साथ सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.
अग्रसेन की बावड़ी तो फिल्म शूटिंग के लिए भी आयकॉनिक जगह है. यहां जाकर एक सेल्फी लेना तो बनता है.