कसौली घूमने की फेमस जगहें

Images Credit: Meta AI

हिमाचल प्रदेश का कसौली अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है. हर साल लाखों टूरिस्ट यहां घूमने पहुंचते हैं. 

चलिए आपको बताते हैं कि कसौली में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगहें बेस्ट हैं.

कसौली से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सनसेट प्वाइंट पर आप सूरज डूबने का मजा ले सकते हैं.

मॉल रोड​ कसौली का मुख्य बाजार है. यहां आप सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक जमकर शॉपिंग कर सकते हैं.

मंकी पॉइंट कसौली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. इस जगह से आप बर्फ से ढके हिमालय और सतलुज नदी को देख सकते हैं. 

गोरखा किला एक बेहतरीन जगह है. इसमें 180 साल पुरानी तोप रखी हुई है.

सनराइज पॉइंट पर आप उगते हुए सूरज को देख पाएंगे. जिसका मजा आप  सुबह 5:55 बजे से सुबह 7 बजे तक ले सकते हैं.

कसौली का गिल्बर्ट ट्रेल​ एक लोकप्रिय ट्रेक है. यहां ना सिर्फ पक्षियों के चहचहाने की आवाज सुन सकते हैं, बल्कि खूबसूरत वादियों का मजा भी ले सकते हैं.

क्राइस्ट चर्च घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. इसकी रंगीन कांच की खिड़कियां अतीत की कहानियां बताती हैं.