(Photos Credit: Getty)
आगरा को ताजमहल के लिए जाना जाता है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में लोग आगरा घूमने आते हैं.
ताजमहल की वजह से ही आगरा को ताजनगरी कहा जाता है. आगरा कई लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन है.
आगरा में ताजमहल के अलावा भी कई शानदार घूमने वाली जगहें हैं. आइए ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानते हैं.
1. ताजमहल देखने के बाद आगरा फोर्ट से घूमने की शुरूआत कर सकते हैं. इस किले को अकबर ने बनवाया था. इस किले के नक्काशी बेहद शानदार है.
2. ताजमहल के पास में ही एक सुंदर बाग भी है. यमुना किनारे स्थित मेहताब बाग से ताजमहल का सुंदर नजारा दिखाई देता है.
3. आगरा में ही अकबर का मकबरा है. अकबर ने मरने से पहले ही अपने मकबरे को बनवाना शुरू कर दिया था. बाद में उनको यहीं पर दफनाया गया था.
4. दिल्ली की तरह आगरा में भी एक फेमस जामा मस्जिद है. लाल बलुआ पत्थर से बनी इस मस्जिद को शाहजहां ने बनवाया था
5. आगरा का मीना बाजार भी घूमने लायक है. मुगलों के समय से ये बाजार आगरा की शान बना हुआ है. यहां पर आपको अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी.
6. आगरा के पास में ही फतेपुर सीकरी भी है. फतेहपुर सीकरी को अकबर ने बसाया था. फतेपुर में कई पुरानी और एतिहासिक इमारतें हैं.
7. इन जगहों के अलावा भी आगरा में कई शानदार जगहें हैं जिनको आप देख सकते हैं. आगरा में हेरीटेज वॉक पर भी जा सकते हैं.