(Photos Credit: Getty)
अप्रैल का महीना गर्मी का महीना होता है. लोग तेज चिलचिलाती धूप और पसीने से परेशान रहते हैं.
गर्मी से राहत पाने के लिए इस दौरान लोग पहाड़ों में घूमने का रूख करते हैं. पहाड़ इस महीनों लोगों से लबालब होने लगता है.
अप्रैल में किन जगहों पर घूमने जाना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. पहाडों की बात आती है तो सबसे पहले शिमला का नाम आता है लेकिन उसके पास में ही नारकंडा जैसी शानदार जगह है. इस जगह पर जाना चाहिए.
2. उत्तराखंड में वैसे तो कई शानदार जगहे हैं लेकिन गर्मी से राहत पाने के लिए मुनस्यारी एक अच्छी जगह है. ये जगह सुंदरता की एक मिसाल है.
3. दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. चाय के बागानों के लिए फेमस ये जगह बेहद सुंदर है. यहां पर घूमने के लिए काफी कुछ है.
4. शिमला-मनाली घूमने का मन न हो तो नॉर्थ-ईस्ट निकल पड़िए. यहां पर गंगटोक जैसी शानदार जगह है. गंगटोक में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं.
5. अरुणाचल प्रदेश देश के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. इसी प्रदेश में तवांग जैसी खूबसूरत जगह है. ऐसी खूबसूरत जगह कम ही हैं.
6. अप्रैल में दक्षिण भारत बेहद गर्म हो जाता है लेकिन कुछ हिल स्टेशन हैं जो इस दौरान भी देखे जा सकते हैं. मुन्नार देश के सबसे सुंदर और लोकप्रिय हिल स्टेशन है.
7. पहाड़ों की बात हो और लद्दाख का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. अप्रैल में घूमने के लिए लद्दाख जैसी जगह कम हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.