अक्टूबर में घूमने कहां जाएं?

(Photos: Unsplash/Pexels)

घूमना हर किसी को पसंद होता है. लोग नई-नई जगह पर जाना पसंद करते हैं.

वैसे तो लोगों को के पास समय नहीं होता है लेकिन घूमने के लिए लोगों के पास वक्त ही वक्त होता है.

अक्टूबर में मानसून पूरी तरह से खत्म हो जाता है. ऐसे में लोग घूमने के लिए निकलने का प्लान बनाने लगते हैं.

घूमने के लिए इतना कुछ है तो फिर घूमने कहां जाना चाहिए. अक्टूबर में घूमने की शानदार जगहों के बारे में बता देते हैं.

1.  केरल को देवताओं का घर कहा जाता है. केरल में वेगामान जैसा खूबसूरत हिल स्टेशन है. मानसून के बाद ये जगह खिल उठती है. ये जगह आपको लंबे समय तक याद रहेगी.

2. अक्टूबर में कश्मीर का मौसम भी सुहाना रहता है. हल्की-हल्की ठंड रहती है. ऐसे में कश्मीर की गुरेज वैली आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है.

3. उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश मानसून के बाद सैलानियों से गुलजार हो जाता है. गंगा नगरी बसी ये जगह बेहद खूबसूरत है. ये जगह दिल्ली से बेहद पास भी है.

4. हिमाचल प्रदेश में बिर बिलिंग नाम की एक जगह है. ये जगह वैसे तो पैराग्लाइडिंग के लिए फेमस है लेकिन यहां का सनसेट भी देखने लायक है.

5. हंपी भारत के सबसे पुरानी जगहों में से एक है. उस समय की कुछ इमारतें आज भी यहां है. इस जगह को यूनेस्को की हेरीटेज लिस्ट में भी शामिल किया गया है.

6. गोवा जैसी ही शांत जगह घूमने का मन है तो गोकर्ण चले जाओ. गोकर्ण गोवा-कर्नाटक पर बसा एक शानदार जगह है. यहां के शांत बीच आपको खुली बाहों से स्वागत करेंगे.

7. अक्टूबर में घूमने के लिए शिलॉन्ग भी एक अच्छी जगह है. शिलॉन्ग मेघालय की कैपिटल है. इस पहाड़ी शहर के आसपास कई सारे सुंदर वाटरफॉल हैं.