जनवरी में घूमने की शानदार जगहें

(Photos Credit: Getty)

नया साल, नई उमंग. जनवरी को सबसे खुशनुमा महीना कहा जाता है. अपने साल की शुरूआत शानदार तरीके से कर सकते हैं.

जनवरी में बहुत सारे लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. कोई बर्फ देखने पहाड़ जाता है तो कोई नई जगहों पर जाता है.

जनवरी में घूमने की सबसे शानदार जगह कौन-सी हैं? आइए इस पर नजर डालते हैं.

1. नए साल के स्वागत के लिए औली सबसे शानदार जगहों में से एक है. उत्तराखंड की ये जगह जनवरी में बर्फ से गुलजार रहती है.

2. दिल्ली के आसपास कहीं जाने का मन हो तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला परफेक्ट जगह है. शिमला में घूमने के लिए काफी कुछ है.

3. एडवेंचर के शौकीनों के लिए जनवरी में केदारकंठा अच्छी जगह है. इस 15 किमी. के ट्रेक को करने में लगभग 2 दिन का समय लगता है.

4. सर्दियों में मैदानी इलाकों में जाने के लिए जयपुर एक अच्छी डेस्टिनेशन है. किले, महल और झीलें कई सारी शानदार जगहें हैं.

5. जनवरी में गोवा जैसी जगह पर जाने के लिए गोकर्ण अच्छी जगह है. यहां आकर लगेगा कि गोवा के समुद्री बीच को देख रहे हो.

6. जनवरी में घूमने के लिए शिलॉन्ग भी अच्छी जगह है. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

7. सर्दियों में जाने के लिए खजुराहो भी एक अच्छी जगह है. इस छोटी-सी जगह पर मंदिर ही मंदिर हैं.