(Photos Credit: Getty Images)
हिमाचल प्रदेश भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. हिमाचल अपने सुंदर-सुंदर पहाड़ों के लिए जाना जाता है.
हिमाचल प्रदेश को कई सुंदर जगहों का घर कहा जाता है. कहीं बर्फ से ढंके पहाड़ हैं तो कहीं सुंदर झीलें हैं.
हिमाचल प्रदेश में कई सुंदर जगहें हैं. मनाली हिमाचल की सबसे खूबसूरत जगहों में गिना जाता है.
हर कोई एक बार मनाली जरूर जाना चाहता है. मनाली में घूमने के लिए काफी शानदार जगहें हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.
1. हिडिंबा मंदिर मनाली की सबसे फेमस जगहों में से एक है. जंगलों के बीच स्थित इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है.
2. रोहतांग पास मनाली के पास में एक शानदार जगह है. मनाली के पास में बर्फ देखने का मन हो तो रोहतांग पास चले जाइए.
3. सोलंग मनाली के पास में एक शानदार जगहें हैं. इस जगह पर एडवेंचर की कई सारी एक्टिविटीज होती हैं.
4. भारत में लगभग हर हिल स्टेशन पर एक मॉल रोड होता है. मनाली में भी मॉल रोड है. ये जगह शॉपिंग करने के लिए अच्छी मानी जाती है.
5. मनु मंदिर मनाली का एक पुराना मंदिर है. ये मंदिर मनु ऋषि को समर्पित है. इस मंदिर का आर्किटेक्चर देखने लायक है.
6. मनाली के पास में कई सारे झरने हैं. इनमें से एक वशिष्ठ जोगिनी मंदिर है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए ट्रेक करना पड़ता है.
7. मनाली में कई सारी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होती हैं. यहां पर रिवर राफ्टिंग भी की जा सकती है. मनाली में व्यास नदी में ये एक्टिविटी करके आपको मजा आएगा.