मार्च में घूमने की सबसे  बेहतरीन जगहें

(Photos Credit: Pixabay)

सर्दियां लगभग खत्म हो चुकी है. अब बस नाम मात्र की ठंड बची है. सुबह-शाम ही थोड़ी ठंड लगती है.

मार्च आते ही सब कुछ सुस्त लगने लगता है. कुछ करने का मन नहीं करता है. बस टाइम पास ही होता है.

मार्च में मौसम बदलाव की तरफ होता है. ऐसे में हर किसी को अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए.

ब्रेक लेने के लिए घूमने से अच्छा कुछ भी नहीं है. मार्च में कहां घूमने जाए? ये हम आपको बता देते हैं.

1. मार्च में घूमने के लिए तवांग सबसे अच्छा समय है. अरुणाचल प्रदेश का तवांग इस मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं लगता है.

2. मार्च में राजस्थान भी घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. इस दौरान राजस्थान का रणथंभौर एक्सप्लोर करने के लिए अच्छी जगह है.

3. मार्च में ऋषिकेश का मौसम भी एकदम सुहाना रहता है. सैलानियों के लिए ऋषिकेश में करने के लिए काफी कुछ है.

4. मार्च में अगर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो कोडाइकनाल को अपना ठिकाना बनाया जा सकता है.  यहां के नजारे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

5. लक्षद्वीप मार्च में सबसे ज्यादा घूमने वाली जगहों में गिनी जाती है. यहां समुद्र के अलावा काफी कुछ घूमने के लिए है.

6. मार्च में वैसे तो साउथ इंडिया में गर्मी शुरू हो जाती है लेकिन वायनाड जाया जा सकता है. इस महीने में वायनाड जैसी सुंदर जगह को एक्सप्लोर किया जा सकता है.