मानसून में घूमने का कर रहें हैं प्लान, तो ये है टॉप-7 डेस्टिनेशन

(Photo Credits: Pixabay)

घूमने के लिहाज से बरसात का मौसम हमेशा के लिए यादगार बन सकता है, बशर्ते आप सही जगह पर जाएं.

ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि जाने के लिए तो कई जगहें हैं लेकिन अच्छी जगह कौन सी है जहां की यादें ताउम्र के लिए जेहन में बस जाए. 

तो चिंता की बात नहीं. कुछ जगहों के बारे में हम आपको बताते हैं जहां जाना मानसून को यादगार बना देगा.

मुन्नार, केरल एक हरा भरा हिल स्टेशन है और बरसात का मौसम यहां चार चांद लगा देता है. यहां आप वॉटरफॉल का के साथ टी-प्लांटेशन का आनंद ले सकते हैं.

राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में आप मानसून पैलेस, राजाओं के किले, झील किनारे ठंडी हवाओं के साथ मनमोहक दृश्य और बोटिंग का आनंद ले सकते 

कुर्ग, कर्नाटक को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां के दृश्य और वॉटरफॉल के साथ कॉफी प्लांटेशन का अनुभव ले सकते हैं.

शिलोंग, मेघालय को बादलों का घर भी कहा जाता है. यहां आप हरे भरे नजारे और झरने का आनंद ले सकते हैं.

मानसून में गोवा का देखने लायक होता है. सुनहरा मौसम और चारों तरफ हरियाली आपको मन मोह लेगी.

मुंबई का लोनावाला एक मशहूर हिल स्टेशन है जहां चारों तरफ हरियाली , मनमोहक झरने और धुंध से ढकी पहाड़ियां देखने को मिलेगी.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में सुहावने मौसम के साथ यहां के लोकल खाना तिबितियन खाने का मज़ा ले सकते हैं.