Credit: Getty Images
नवंबर का महीना चहल-पहल वाला होता है. इस महीने में दशहरा-दिवाली से लेकर कई त्योहार पड़ते हैं.
नवंबर महीने में सर्दियां भी दस्तक दे देती हैं. हर जगह का मौसम शानदार हो जाता है.
घूमने के लिए नवंबर का महीना बेस्ट माना जाता है. गुलाबी ठंड घूमने का मजा दोगुना कर देता है.
नवंबर में घूमने के लिए कुछ जगहें सबसे शानदार हैं. उन जगहों के बारे में बताते हैं.
1. अल्मोड़ा अल्मोड़ा उत्तराखंड की एक बेहद शानदार जगह है. इस मौसम में इस जगह की सुंदर बढ़ जाती है. अल्मोड़ा की बाल मिठाई खाना बिल्कुल न भूलें.
2. गोवा यदि आपको बीच पसंद हैं तो नवंबर में गोवा जाने का प्लान बना सकते हैं. इस दौरान गोवा खूबसूरत भी होता है. साथ ही भयंकर भीड़ नहीं मिलेगी.
3. कोलकाता भारत के इस पुराने शहर को घूमने का अलग ही मजा है. कोलकाता में घूमने से लेकर खाने तक बहुत कुछ है. नवंबर में कोलकाता जाने का प्लान बना सकते हैं.
4. मुन्नार नवंबर में मुन्नार ही नहीं केरल की कई शानदार जगहों पर जा सकते है. इस मौसम में तो पूरा केरल ही खिल उठता है.
5. अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिए फेमस अमृतसर जाने के लिए ये सबसे अच्छा समय है. खाने के शौकीन लोगों के लिए अमृतसर किसी जन्नत से कम नहीं है.
6. ओरछा मध्य प्रदेश का ये छोटी-सी जगह नवंबर में जाने के लिए बेस्ट मानी जाती है. बेतवा नदी के किनारे बसे ओरछा में कई प्राचीन किले और मंदिर हैं.
7. जोधपुर ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर इस मौसम में सुहाना हो जाता है. नवंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस जगह को अपनी लिस्ट में जोड़ लीजिए.