By: GNT Digital
पेशावर में घूमने लायक ये 8 मशहूर जगहें
पेशावर गए और जामुर्द फोर्ट नहीं देखा तो भला क्या देखा.
हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में स्थित है. किसी के साथ घूमने या अकेले चैन से बैठने, के लिए ये परफेक्ट जगह है.
पेशावर की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है महाबत खान मस्जिद.
पेशावर संग्रहालय हर साल सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करता है.
खैबर पास पेशावर से 11 मील दूर ‘बाब-ए-ख़ैबर’ से शुरू होकर यहां से 24 मील दूर पाक-अफ़ग़ान की सीमा पर खत्म होता है.
इस्लामिया कॉलेज की ऐतिहासिक इमारतें देखकर आपका मन यहां से बाहर निकलने का नहीं होगा.
फोर्ट बाला में बैठकर मन को शांति और सुकून दोनों मिलते हैं.
सेठी स्ट्रीट के आसपास लगने वाले बाजार की सैर भी की जा सकती है.