(Photos Credit: Getty)
सर्दियां खत्म हो गई हैं. घर के अंदर फिर से पंखे चलने लगे हैं. गर्म कपड़े अलमारी में पैक हो गए हैं.
गर्मी आते ही लोग घूमने का प्लान बनाने लगते हैं. गर्मियों में ज्यादातर लोग पहाड़ों की तरफ जाते हैं.
गर्मियों में किन जगहों पर घूमने जाना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. इस बार गर्मियों में घूमने की शुरूआत लद्दाख से कर सकते हैं. लद्दाख में पैंगोंग लेक समेत कई शानदार जगहें हैं.
2. कश्मीर तो वैसे भी जन्नत है. गर्मियों में कश्मीर को भी एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं. गुलमर्ग, पहलगाम और गुरेज, बहुत कुछ है यहां.
3. हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए वैसे तो कई सारी जगहें हैं लेकिन स्पीति की दुनिया अलग है. यहां के पहाड़ और सुंदर कुछ हटके है.
4. गंगटोक सिक्किम की राजधानी है. इन गर्मियों में गंगटोक को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कर लें. यहां पर बहुत कुछ है.
5. दार्जिलिंग को क्वींस ऑफ हिमालय कहा जाता है. पश्चिम बंगाल का इकलौता हिल स्टेशन घूमने के लिए शानदार जगह है.
6. उत्तराखंड की बात की जाए तो गर्मियों में औली जाना चाहिए. बद्रीनाथ के पास बसा ये हिल स्टेशन बेहद सुंदर है.
7. गर्मियों में हर्षिल जाने का भी प्लान बना सकते हैं. गंगोत्री धाम के पास में बसी ये जगह सेब के बागान और खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.