(Photos Credit: Getty Images)
कहते हैं कि दिल्ली दिल वालों की है. दिल्ली वाले वाकई में खुशनसीब हैं. दिल्ली चारों तरफ से अलग-अलग राज्यों से घिरा हुआ है.
दिल्ली के आसपास कई शानदार जगहें हैं. जब मन करे घूमने निकल पड़ो.
कई लोगों को शिकायत रहती है कि घूमने का वक्त नहीं मिलता है. दिल्ली वालों को तो ये बात बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
दिल्ली से कुछ ही घंटे दूर शानदार जगहें हैं. इन जगहों को वीकेंड पर एक्सप्लोर किया जा सकता है. आइए कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बात करते हैं.
1. बिर बिलिंग हिमाचल प्रदेश की शानदार जगह है. दिल्ली से बिर बिलिंग लगभग 450 किमी. दूर है. दिल्ली से बिर बिलिंग के लिए डायरेक्ट बस चलती है.
2. कसोल पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ एक छोटी-सी जगह है. बैगपैकर्स और ट्रेकर्स के लिए कसोल किसी जन्नत से कम नहीं है.
3. दिल्ली से ऋषिकेश तो कुछ घंटों की बात है. वीकेंड पर दोस्तों के साथ जाने के लिए ये बढ़िया जगह है. यहां पर घूमने के लिए काफी कुछ है.
4. पहाड़ों से मन ऊब जाए राजस्थान के जयपुर चले जाएं. दिल्ली से जयपुर लगभग 300 किमी. है. जयपुर में किले और महल समेत काफी कुछ देखने लायक है.
5. आगरा भी दिल्ली से काफी पास है. घूमने के लिए आगरा भी सही जगह है. ताजमहल और लाल किले समेत कई जगहें हैं जिनको देखा जाना चाहिए.
6. ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है. इस शहर में कई पुराने किले और महल हैं. दो दिन में इस शहर को आराम से घूमा जा सकता है.
7. टिहरी उत्तराखंड की उन जगहों में से एक है जिसके बारे में कम लोगों को पता है. टिहरी अपनी झील के लिए फेमस है. इसके अलावा भी काफी कुछ देखने लायक है.