(Photos Credit: Getty Images)
ठंड ने दस्तक दी है. पहाड़ों में कई जगहों पर बर्फबारी शुरू हो गई है.
घूमने के लिए सर्दी का मौसम लोगों को बहुत भाता है. कुछ लोग तो ट्रेवल करने के लिए ही ठंड का इंतजार करते हैं.
सर्दियों में दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने का एक अलग ही मजा है. आइए सर्दियों में घूमने की कुछ चुनिंदा जगहों पर नजर डालते हैं.
1. औली औली उत्तराखंड की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. बर्फबारी का मजा लेने के लिए औली फेमस है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां स्कीइंग के लिए आते हैं.
2. शिमला हिमाचल में घूमने की बात आती है तो शिमला का नाम जरूर आता है. सर्दियों में शिमला और भी खूबसूरत हो जाता है.
3. मनाली मनाली हिमाचल प्रदेश की एक और फेमस जगह है. ठंड में घूमने के लिए ये एक अच्छी जगह है. इस जगह पर देखने के लिए काफी कुछ है.
4. बिनसर उत्तराखंड की इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा. सर्दियों में पहाड़ों पर जाने के लिए ये लाजवाब जगह है. यहां से आपको कई चोटियों के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे.
5. गुलमर्ग सर्दियों में घूमने की बात आए और गुलमर्ग का जिक्र न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. गुलमर्ग में कई सारी स्कीइंग समेत कई स्नो एक्टिविज होती हैं.
6. तवांग तवांग अरुणाचल प्रदेश ही नहीं भारत की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. सर्दियों में यहां जमकर बर्फबारी होती है. इसके बाद ये जगह और भी दमकने लगती है.
7. गंगटोक सिक्किम की राजधानी गंगटोक सर्दियों में जाने के लिए अच्छी जगह है. पहाड़ों से घिरा ये शहर सर्दियों में बर्फ से लबरेज रहता है.