(Images Credit: Getty)
देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है. इसके अलावा कई शानदार जगहों का घर है. यहां पर घूमने के लिए काफी कुछ है.
देहरादून को एक तरह का गेटवे भी कह सकते हैं. इसके आसपास घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं.
देहरादून के आसपास घूमने की कुछ बेस्ट जगहें हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.
1. देहरादून के आसपास वाली जगहों में सबसे पहला नाम मसूरी का आता है. मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. यहां जरूर जाना चाहिए.
2. देहरादून के पास वाली जगहों में चकराता है. चकराता उत्तराखंड के सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक है. इस जगह पर विदेशी सैलानी का आना मना है.
3. हरिद्वार को देश की सबसे पवित्र शहरों में से गिना जाता है. ये जगह देहरादून से बेहद पास है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं.
4. अगर एडवेंचर का शौक है तो देहरादून के पास में नाग टिब्बा एक शानदार ट्रेक है. कुछ किमी. की ये ट्रेक पहाड़ों के बेहद सुंदर नजारे दिखाता है.
5. देहरादून के पास में बर्फ देखने का मन हो तो धनौल्टी एक अच्छी जगह है. धनौल्टी भीड़भाड़ से दूर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां पर देखने के लिए काफी कुछ है.
6. देहरादून से ऋषिकेश कुछ मिनटों में पहुंचा जा सकता है. गंगा किनारे बसा ऋषिकेश को वैसे तो योग के लिए जाना जाता है लेकिन यहां घूमने को काफी कुछ है.
7. राजाजी नेशनल पार्क देहरादून के पास में है. लगभग 820 वर्ग किमी. में फैला ये नेशनल पार्क सफारी के लिए अच्छी जगह है.