(Photos Credit: Getty)
नैनीताल उत्तराखंड की सबसे फेमस जगहों में से एक है. इस जगह को अपनी फेमस लेक के लिए जाना जाता है.
हर कोई उत्तराखंड में नैनीताल में जरूर जाना चाहता है. नैनीताल उत्तराखंड के कुमाऊं में आता है.
नैनीताल में तो घूमने के लिए कई जगहें हैं ही. इसके अलावा आसपास भी कई शानदार जगहें हैं.
नैनीताल के आसपास घूमने के लिए कहां जा सकते हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. भीमताल नैनीताल के पास में एक सुंदर झील है. इस झील में आपको लोगों की भीड़ नहीं मिलेगी. यहां आप बोटिंग कर सकते हैं.
2. रानीखेत उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है. नंदा देवी पीक समेत रानीखेत में देखने के लिए काफी कुछ है.
3. अल्मोड़ा कुमाऊं का एक सुंदर हिल स्टेशन है. यहां हर समय मौसम अच्छा बना रहता है. अल्मोड़ा जाएं तो बाल मिठाई का स्वाद जरूर लें.
4. नैनीताल के पास में मुक्तेश्वर भी एक् अच्छी जगह है. उत्तराखंड की ये जगह अपने सुंदर नजारों के लिए फेमस है.
5. चौकोरी प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. चौकोरी से आपको हिमालय की सुंदर-सुंदर चोटियां देखने को मिलेंगी.
6. नैनीताल के पास में पंगोट एक शानदार जगह है. इस सुंदर जगह पर लोग कम मिलेंगे. इस जगह पर जरूर जाना चाहिए.
7. कुदरती की खूबसूरती से कौसानी पूरी तरह से लबरेज है. उत्तराखंड की इस जगह से हिमालय की चोटियां साफ-साफ दिखाई देती हैं.